मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री का गरीब के घर भोजन करना विवादों में, कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप - कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक गरीब महिला के घर भोजन करना विवादों में पड़ गया है. कांग्रेस ने इसको लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Congress made serious allegations
कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jan 8, 2021, 5:23 AM IST

इंदौर। शहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीब महिला के घर भोजन करने पहुंचना विवादों में पड़ गया है. दरअसल जिस महिला को गरीब दर्शा कर मुख्यमंत्री को उसके घर भाजपा नेता खाना खिलाने ले गए थे. वह साढ़े 19 बीघा जमीन की मालकिन है. कांग्रेस का आरोप है कि इस महिला के परिजनों के साथ स्थानीय भाजपा नेता वहां ग्रीन बेल्ट में अवैध कॉलोनी काट रहे हैं. स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री के दौरे के पहले इसी अवैध कॉलोनी में निर्माण कार्य रुकवाने की शिकायत इंदौर जिला प्रशासन से की थी. लिहाजा स्थानीय भाजपा नेता मुख्यमंत्री को ही संबंधित महिला के घर खाना खिलाने ले गए.

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री भागीरथपुरा निवासी राजा भाई के घर भोजन करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, गौरव रणदिवे आदि लोग मौजूद थे. मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व स्थानीय लोगों ने यहां ग्रीन बेल्ट की जमीन पर बनाई जा रही कॉलोनी का विरोध किया था. इस मामले की शिकायत जिला प्रशासन से भी की गई थी. इस मामले में प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया की भागीरथपुरा में बगीचे की जमीन पर कॉलोनी काटने का खेल चल रहा है. यहां स्थानीय रहवासियों ने ग्रीन बेल्ट पर रोड बनाने के साथ प्लॉट बेचने की शिकायत की थी. राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया की संबंधित महिला और उसके परिजनों के साथ मिलकर अनवर शाह नामक एक व्यक्ति इसी जमीन पर प्लॉट काट रहा है. जमीन के सौदे में पूर्व विधायक और भाजपा नेता सुदर्शन गुप्ता भी शामिल हैं.

लिहाजा सुदर्शन गुप्ता की पहल पर ही मुख्यमंत्री राजा भाई के घर गए थे. इतना ही नहीं संबंधित महिला और वहां के रहवासियों को गरीब बता कर मौके पर ही सीएम से ऐलान भी भी करवा दिया गया कि किसी का घर नहीं तोड़ा जाएगा. इस मामले में पता चला कि यहां ग्रीन बेल्ट पर जो प्लॉट 1000 स्क्वायर फीट बिक रहे थे. उनका भाव मुख्यमंत्री के जाते ही दो हजार हो गया. लिहाजा अब इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री और शासन स्तर पर भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details