मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Congress प्रत्याशी संजय शुक्ला ने लगाया BJP प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों पर साड़ियां बांटने का आरोप - बीजेपी प्रत्याशी ने साड़ी बंटवाईं

इंदौर की विधानसभा क्रमांक एक सीट पर चुनाव रोचक है. रविवार को यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के कार्यालय का उद्घाटन किया. वहीं, भाजपा के एक नेता के यहां से कई साड़ियां मिलीं. इस पर कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने निर्वाचन आयोग सहित विभिन्न जगहों पर शिकायत की. लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई.

Congress candidate Sanjay Shukla
BJP प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों पर साड़ियां बांटने का आरोप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:07 AM IST

BJP प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के समर्थकों पर साड़ियां बांटने का आरोप

इंदौर।कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि क्षेत्र में अपनी हार को देखकर भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जनता को खरीदने की कोशिश शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध साबित हो रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि रविवार दोपहर वार्ड नंबर 9 में लोगों को गिफ्ट बांटी जा रही थी. इसकी सूचना समय सीमा में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय और पुलिस विभाग को मिल गई. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.

बीजेपी नेता के घर वितरित :इसके साथ ही रात को नगीन नगर में भाजपा नेता महेश जायसवाल के घर से महिलाओं को साड़ी बांटी गईं. इसकी सूचना भी दी गई. 2 घंटे तक पुलिस और बाकी अमला नहीं आया. बाद में पुलिस पहुंची, फिर पुलिस घर के दरवाजे बंद करके अंदर बैठी रही. बाद में बाहर आकर कह दिया कि यहां ऐसा कुछ नहीं है. इंदौर में चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है. जिला निर्वाचन विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग तीनों की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

जनता देगी जवाब :संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय को हार नजर आ रही है. ऐसे में उनके द्वारा मतदाताओं को खरीदने, प्रलोभन देने और डराने धमकाने का काम शुरू कर दिया गया है. लेकिन इस क्षेत्र की जनता बिकाऊ नहीं है. आप गिफ्ट बांट दो या साड़ी बांट दो, मोबाइल बांटो या मोटरसाइकिल बांटों लेकिन जनता नहीं बिकेगी. जनता आपको 17 नवंबर को मतदान में जवाब देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details