इंदौर।कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने कहा है कि क्षेत्र में अपनी हार को देखकर भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय द्वारा जनता को खरीदने की कोशिश शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध साबित हो रही है. संजय शुक्ला ने कहा कि रविवार दोपहर वार्ड नंबर 9 में लोगों को गिफ्ट बांटी जा रही थी. इसकी सूचना समय सीमा में जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय और पुलिस विभाग को मिल गई. उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई.
बीजेपी नेता के घर वितरित :इसके साथ ही रात को नगीन नगर में भाजपा नेता महेश जायसवाल के घर से महिलाओं को साड़ी बांटी गईं. इसकी सूचना भी दी गई. 2 घंटे तक पुलिस और बाकी अमला नहीं आया. बाद में पुलिस पहुंची, फिर पुलिस घर के दरवाजे बंद करके अंदर बैठी रही. बाद में बाहर आकर कह दिया कि यहां ऐसा कुछ नहीं है. इंदौर में चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन हो रहा है. जिला निर्वाचन विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी और चुनाव आयोग तीनों की कोई भूमिका नजर नहीं आ रही है.