मध्य प्रदेश

madhya pradesh

इंदौर: कांग्रेस प्रत्याशी ने अधिकारियों पर लगाया बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप

By

Published : Oct 18, 2020, 12:20 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 2:19 PM IST

सांवेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है.

BJP are working under pressure
अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप

इंदौर। सांवेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में काम करने का गंभीर आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि, 'वह चुनाव के बाद भी ऐसे अधिकारियों को छोड़ेंगे नहीं, जो दबाव में काम कर रहे हैं.'

पढ़े:मतदाता सूची में गड़बड़ी की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी का छापा, बीजेपी के दवाब में काम करने का SDM पर लगाया आरोप

कांग्रेस के प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने कहा है कि, 'जो अधिकारी बीजेपी के दबाव में काम कर रहे हैं. यह बात जान ले की प्रेमचंद गुड्डू कभी भी दोषियों को छोड़ता नहीं है.' दरअसल, कांग्रेस लगातार सांवेर विधानसभा क्षेत्र में अधिकारियों पर आरोप लगा रही है कि अधिकारी बीजेपी के लिए खुलकर काम कर रहे हैं और बीजेपी की सभाओं में निगम कर्मचारियों द्वारा व्यवस्थाएं संभाली जा रही है. इसके बावजूद निगम अधिकारियों और कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जबकि निर्वाचन आयोग में कार्रवाई करने की बात निगम ने कही है.

अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में काम करने का आरोप

कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'अधिकारियों द्वारा निर्वाचन आयोग की आंखों में धूल झोकी जा रही है. जिले में मुख्यमंत्री की सभा में खुद निगम कर्मचारी जाकर योजनाएं संभाल रहे हैं, जबकि यह सभा बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के समर्थन के लिए आयोजित की जाती है.'

पढ़े:तुलसी सिलावट के खिलाफ शिकायत लेकर DIG ऑफिस पहुंचे प्रेमचंद गुड्डू, छवि धूमिल का लगाया आरोप

सांवेर विधानसभा क्षेत्र में कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री की सभा आयोजित की गई थी, जिसमें निगम कर्मचारियों द्वारा काम करने के फोटो और वीडियो वायरल हुए थे. इसके बाद निगम ने भी एक जांच समिति बैठाकर अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस का आरोप है कि, नगर निगम किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details