इंदौर। इंदौर शहर में बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड मरीजों को डाक मतपत्र के जरिए मतदान की सुविधा मिलने के साथ ऐसे तमाम मतदाताओं की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराने पर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन कार्यालय की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं. सांवेर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू ने पूरे मामले की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी है.
मतदाता सूची का मामला गरमाया, प्रेमचंद गुड्डू ने निर्वाचन आयोग से की शिकायत
इंदौर में बुजुर्गों, दिव्यांगों और कोविड मरीजों ने डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया. सांवेर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू को मतदाताओं की सूची उपलब्ध नहीं करवाई गई, जिसकी शिकायत उन्होंने निर्वाचन आयोग से की है.
इस पर गुड्डू का आरोप है कि, मतदाताओं की सूची उपलब्ध नहीं कराने से वो संबंधित मतदाताओं तक पहुंची नहीं पाए, ये जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों की मनमानी का परिणाम है. उन्होंने कहा, पूरे मामले की शिकायत अब राज्य निर्वाचन आयोग को की गई है जिससे कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके. गुड्डू का आरोप है कि, इंदौर के अधिकारी भाजपा के इशारे पर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे तमाम अधिकारियों को सबक सिखाया जाएगा.
गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश में इस बार चुनाव में 80 साल से अधिक आयु, दिव्यांग और कोरोना मरीजों को डाक मतपत्र के जरिए वोट डालने का अधिकार दिया गया है, 21 से 29 अक्टूबर तक 2,034 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से वोट डाले. ये पहली बार हुआ है, जब डाक मतपत्र के जरिए घर-घर जाकर वोट डलवाए गए हैं.