इंदौर।आगामी नगरीय निकाय चुनाव के 2 महीने पहले ही कांग्रेस ने चुनावों की रणनीति का आगाज करते हुए इस बार युवाओं को मौका देने का फैसला किया है. लिहाजा कांग्रेस और पार्षद से लेकर नगर निगम, नगर पालिका चुनाव में 70 फ़ीसदी टिकट युवाओं को देगी. इंदौर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की समन्वय समिति ने पहले प्रत्याशी के बतौर इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को महापौर पद का प्रत्याशी चुना है. वहीं टिकट के दावेदारों को यह नसीहत भी दी है कि इस बार भाजपा को पटखनी देने के लिए जिसे भी पार्टी टिकट देगी सारे दावेदार अपनी दावेदारी भूल कर अधिकृत प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.
प्रदेश में नगर निगम नगर पालिका के चुनावों की औपचारिक घोषणा के पहले ही कांग्रेस ने इस बार चुनावी मैदान संभालते हुए एकजुट होकर चुनाव लड़ने की तैयारी की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर इस बार टिकटों का वितरण भी स्थानीय स्तर पर आम सहमति और सर्वे के हिसाब से किया जा रहा है. प्रदेश के सभी शहरों के लिए अलग-अलग समन्वय समिति के निर्धारण के बाद समिति के सदस्य अब संबंधित जिलों में पार्षद प्रत्याशी के साथ अन्य प्रत्याशियों के चयन के लिए पहुंच रहे हैं.
इस आशय को लेकर इंदौर में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के प्रदेश समन्वय समिति के सदस्य व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा विजयलक्ष्मी साधौ और पूर्व महापौर भोपाल विभा पटेल के बीच सभी कार्यकर्ताओं ने हर कीमत पर टिकट मिलने वाले प्रत्याशी को जिताने के लिए अपने-अपने हाथ उठाकर संकल्प लिया है. इस दौरान तय किया गया कि पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी दावेदार अपनी दावेदारी बुलाकर पार्टी प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगे.
युवाओं को 70 फ़ीसदी टिकट
प्रदेश कांग्रेस संगठन और चुनाव समन्वय समिति ने इस बार चुनाव में युवाओं को मौका देने का ऐलान किया है. चुनाव समन्वय समिति के वरिष्ठ सदस्य सज्जन वर्मा ने स्पष्ट किया कि पार्टी इस बार युवाओं पर दांव लगाने जा रही है. लिहाजा 70 फ़ीसदी टिकट युवाओं को दिए जाएंगे. इसके अलावा प्रत्याशी चयन के लिए सभी युवाओं व दावेदारों से उनके बायोडाटा लिए जा रहे हैं. जिन पर सर्वे के बाद प्रत्याशी चयन की मोहर लगेगी. समन्वय समिति के सदस्य कांग्रेस कार्यालयों में बारी-बारी से दावेदारों से भेंट कर उनका पक्ष और तर्क जानेंगे. इसके बाद सर्वसम्मति से जिसका नाम सर्वे में अव्वल रहेगा, उसे पार्टी अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित करेगी.
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को पहला टिकट
इंदौर में आयोजित सम्मेलन में कांग्रेस ने महापौर पद के लिए अपने पहले टिकट की घोषणा कर दी है. पार्टी की समन्वय समिति ने इंदौर के क्षेत्र क्रमांक 1 से भी कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को इंदौर से महापौर पद के लिए चुनाव प्रत्याशी घोषित किया है. दरअसल संजय शुक्ला ने पूर्व भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता को बड़े अंतर से चुनाव हराया था. इसके अलावा पार्टी के सर्वे में भी सर्वसम्मति से निर्णय लेने के बाद आखिरकार आज संजय शुक्ला के नाम की घोषणा सम्मेलन के दौरान की गई.