इंदौर।कांग्रेस ने निजी स्कूलों द्वारा जबरन फीस वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में हस्ताक्षर अभियान चलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करवाया. हालांकि, बिना अनुमति आयोजित कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान को पुलिस ने न सिर्फ बंद करवाया, बल्कि अभियान चला रहे कांग्रेसियों को गिरफ्तार भी किया है.
इंदौर में कांग्रेस ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर बच्चों की फीस में रियायत नहीं देने का आरोप सरकार पर लगाया और कहा कि कोरोना वायरस के चलते लोग अपनी आजीविका चलाने में सक्षम नहीं हो पा रहे हैं. वहीं निजी स्कूल वाले ऑनलाइन पढ़ाई का बहाना बनाकर अभिभावकों से फीस के रूप में मोटी रकम वसूल कर रहे हैं.