इंदौर।शहर की पहली आदर्श सड़क को लेकर अब राजनीति शुरु हो गई है. इस रोड की देशभर में तारीफ हुई है लेकिन अब कांग्रेस ने इस सड़क के सौंदर्यीकरण की लागत पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है कि रोड तो पहले से ही तैयार थी. सिर्फ इस रोड को सजाने-संवारने में करोड़ों रुपए खर्च कर देना चिंता का विषय है. वहीं BJP ने इस पूरे मामले को लेकर किसी भी तरह की जांच कराने लेने की बात कांग्रेस से कही है.
7 करोड़ रुपए में बनी थी आदर्श सड़क
पलासिया से साकेत चौराहे तक नगर निगम नेआदर्श रोड बनाई थी. जिसकी लागत जानकारी के मुताबिक लगभग 7 करोड़ रुपए है. इस रोड की चर्चा प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में भी हुई थी. जब देश के अलग-अलग शहरों के सांसद इस रोड को देखने पहुंचे थे, खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी ट्वीट कर इस रोड की तारीफ की थी. लेकिन अब कांग्रेस इस रोड के सौंदर्यीकरण में खर्च हुई राशि पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है.
कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल ने आरोप लगाया है कि रोड तो पहले से ही तैयार थी लेकिन सिर्फ इसके सौंदर्यीकरण पर 7 करोड़ रुपए खर्च कर देना चिंता का विषय है. कांग्रेस विधायक के मुताबिक किसी भी निर्माण से लोगों को असुविधा नहीं होना चाहिए. लेकिन इस सड़क के सौंदर्यीकरण से लोगों का व्यापार खराब हो रहा है और जिस प्रकार की राशि खर्च की गई है, उससे एक बड़ा भ्रष्टाचार दिखाई देता है.
वहीं इस पूरे मामले पर BJP ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है. BJP पार्षद और MIC सदस्य दिलीप शर्मा ने कांग्रेस के पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने उन्हें चुनाव में घर बिठा दिया इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में भी उनकी सरकार है, वह किसी भी एजेंसी से इन आरोपों की जांच करवा सकते हैं. शहर की इस आदर्श रोड को प्रदेश की पहली आदर्श रोड का नाम दिया गया है. इस रोड पर आकर्षक लाइटिंग, साइकिल ट्रैक और लोगों के बैठने के लिए चेयर लगाई गई हैं.