मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने लगाया केंद्र सरकार पर राहत राशि न देने का आरोप, जल्द आंदोलन की कही बात - congress

कांग्रेस कमेटी की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने केंद्र पर प्रदेश सरकार के साथ भेद-भाव करने का आरोप लगाया है, साथ ही 4 नवंबर को एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की बात कही.

कांग्रेस ने लगाए केंद्र सरकार पर राहत राशि न देने के आरोप

By

Published : Nov 3, 2019, 4:54 PM IST

इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने रविवार को इंदौर में केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रदेश में हुई भारी बारिश के बाद केंद्र सरकार के द्वारा राहत राशि न दिए जाने के कारण कांग्रेस ने आंदोलन का मन बना लिया है.

कांग्रेस ने लगाए केंद्र सरकार पर राहत राशि न देने के आरोप


शोभा ओझा ने आरोप लगाया है कि अतिवृष्टि से प्रदेश में हुए फसलों के नुकसान के बावजूद केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. अभी तक केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को कोई सहायता नहीं दी है. वहीं प्रदेश के 28 बीजेपी सांसदों ने चुप्पी साध रखी है.


शोभा ओझा ने कहा कि जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. 4 नवंबर को कांग्रेस एकजुट होकर केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी. राज्य सरकार किसानों के लिए कटीबद्ध है. जो वचन दिए है उसे निभा रही है. केन्द्र सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश की जनता की हर हाल में मदद की जाए, लेकिन केन्द्र सरकार प्रदेश के किसानों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति अपना रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details