इंदौर। राहुल गांधी ने एक बार फिर देश की सियासत को गरमा दिया है. झारखंड की एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने 'मेक इन इंडिया' के नारे को लेकर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब इंडिया 'रेप इन इंडिया' हो गया है. राहुल के इस बयान से आहत होकर बीजेपी नेता मुकेश राजावत ने इंदौर जिला कोर्ट में एक परिवाद दायर किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर घमासान, इंदौर जिला कोर्ट में परिवाद दाखिल - रेप इन इंडिया वाला बयान
राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर बीजेपी नेता मुकेश राजावत ने इंदौर जिला कोर्ट में परिवाद दायर किया है. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी के इस बयान से देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं.
राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर
बीजेपी नेता ने परिवाद के माध्यम से कोर्ट से अपील की है कि राहुल गांधी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए क्योंकि जिस तरह से राहुल गांधी ने बयान दिया है उससे देश के कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है और इस तरह का बयान देश को शर्मिंदा करता है.