मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

DAVV में कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच हुआ विवाद, जमकर हुई बहस - कुलपति डॉ रेनू जैन

इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में कर्मचारियों ने वित्त नियंत्रण अधिकारी से मामूली बात पर हंगामा किया. मामले में कुलपति रेणु जैन ने बताया कि विवाद की वजह बेहद मामूली थी, वहीं अब मामला भी शांत हो गया है.

davv, indore
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 24, 2020, 11:08 PM IST

इंदौर। इंदौर में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय कई बार विवादों के घेरे में रहता है. छात्रों के कई हंगामा करने की घटना सामनें आई है. वहीं इस बार विश्वविद्यालय के ही कर्मचारियों ने वित्त नियंत्रण अधिकारी से मामूली बात पर विवाद किया. विवाद एक फाइल गुम हो जाने के कारण हुआ. वहीं कुछ ही देर में विवाद खत्म भी हो गया.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में वित्त नियंत्रण अधिकारी वर्मा के साथ कर्मचारियों की बहस हो गई. यह बहस विश्वविद्यालय की कुलपति, रजिस्टार और अन्य स्टाफ के सामने हुई. बहस और हंगामे को लेकर कुलपति डॉ रेनू जैन ने कहा कि बीते दिन वित्त विभाग के अधिकारी को कर्मचारियों द्वारा कोई कमेंट पास किया गया था. जिसको लेकर बात इतनी बड़ गई. वित्त विभाग के अधिकारी को लेकर एक बात और भी सामने आई की कर्मचारियों से संबंधित कोई फाइल गुम हो जाना भी कर्मचारियों का गुस्से का कारण था.

पूरे मामले पर कुलपति ने हुए घटनाक्रम की जानकारी उनके पास होना बताया और कहा कि बाद में कर्मचारियों ने अधिकारी से माफी मांग ली है. अब कोई विवाद की स्थिति नहीं है. कुलपति का कहना विवाद की वजह बेहद मामूली थी, वहीं अब मामला भी शांत हो गया है. कर्मचारियों ने विवाद के बाद अब अधिकारियों से माफी भी मांग ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details