मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर राजस्व को नुकसान पहुंचा रहा था कंप्यूटर सेंटर संचालक, जांच में जुटी पुलिस

इंदौर में एक कंप्यूटर सेंटर वाले ने अपात्र लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बना दिए. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी के सेंटर पर दबिश देकर उसे सील कर दिया है. साथी ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

Rajendra Nagar Police Station
राजेंद्र नगर थाना

By

Published : Apr 12, 2022, 3:39 PM IST

इंदौर। ठगी के अलग-अलग कारनामे सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक कंप्यूटर सेंटर वाले ने अपात्र लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बना दिए. इसके बारे में जब पुलिस को जानकारी लगी तो पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर पर दबिश दी. बड़ी मात्रा में दस्तावेज जप्त किए हैं, जिनकी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है. (fraud in indore)

आयुष्मान कार्ड से राजस्व को पहुंचाया नुकसानः एक कंप्यूटर सेंटर वाले ने अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंचाया है. राजेन्द्र नगर पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में सीएससी सेंटर इनोवेशन कंप्यूटर सेंटर है, जिसे विशाल कानूनगो संचालित करता है. विशाल ने खुद की आईडी से 4 अपात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बना दिए. जिनके कार्ड बनाए गए हैं. उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीयन कराया, तो उनकी चोरी पकड़ में आ गई. (fake aushman card in indore)

संस्कारधानी अस्पताल का कारनामा, दिल के मरीज को भर्ती करने के बाद नहीं किया इलाज, 25000 रुपये भी वसूले

इस मामले की जब पुलिस ने जांच की तो कार्ड फर्जी निकले. जिला आयुष्मान अधिकारी विवेक सिंह की शिकायत पर विशाल के खिलाफ का केस दर्ज हुआ. बताया जा रहा है कि प्रशासन ने उसका कंप्यूटर सेंटर सील कर दिया है. साथ ही वहां से दस्तावेज जब्त किए हैं. पुलिस इस मामले में 4 लोगों के अलावा जांच कर रही है कि और कितने लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details