मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज के नर्मदा वृक्षारोपण अभियान का हेलीकॉप्टर से होगा निरीक्षणः कम्प्यूटर बाबा

इंदौर में एक कार्यक्रम में नदी न्यास अध्यक्ष मध्यप्रदेश कंप्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. साथ ही राज्य मंत्री के दर्जे की मांग कर रहे देव मुरारी बापू की मांगों को गलत बताया.

कम्प्यूटर बाबा

By

Published : Aug 20, 2019, 1:43 AM IST

इंदौर। कमलनाथ सरकार में नदी न्यास के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री कंप्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शहर में एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में पहुंचे कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व सीएम शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा कि शिवराज ने नर्मदा किनारे 7 करोड़ पौधे लगाने के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया है. जल्द ही इस मामले की जांच की जायेगी.

शिवराज के नर्मदा वृक्षारोपण अभियान का हेलीकॉप्टर से होगा निरीक्षणः कम्प्यूटर बाबा

कम्प्यूटर बाबा का शिवराज पर हमला

कंप्यूटर बाबा ने कहा कि नर्मदा अंचल में रेत उत्खनन से लेकर पौधे लगाने के नाम पर जिन लोगों ने भारी भ्रष्टाचार किया है, उन लोगों के खिलाफ एसआईटी गठित करने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ से की है. एसआईटी की जांच के बाद ऐसे तमाम लोगों पर कार्रवाई होगी जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं.

देव मुरारी बापू को नहीं जानते कम्प्यूटर बाबा

कम्प्यूटर बाबा देव मुरारी बापू को सरकार से सुविधाएं नहीं मिलने पर आत्मदाह करने की घोषणा पर कहा कि मैं देव मुरारी बापू को जानता नहीं हूं. वैसे भी मुरारी बापू मध्य प्रदेश के संत नहीं है. ऐसी अनर्गल मांगों का कोई औचित्य भी नहीं है.

क्षेत्रवार साफ होगी नदियां

कंप्यूटर बाबा ने कहा नदी न्यास ने नदियों की सफाई के लिए कार्य योजना तैयार की है. जिसके तहत क्षिप्रा और नर्मदा के तटों पर 1 किलोमीटर से 5 किलोमीटर के क्षेत्र चिन्हित किये जाएंगे. इसके बाद इन क्षेत्रों में सफाई अभियान शुरू होगा. यह अभियान 5 साल तक चलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details