मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'आश्रम टूटे तो सीएम हाउस के बाहर डालूंगा डेरा', कम्प्यूटर बाबा ने दी चेतावनी - सीएम शिवराज और कंप्यूटर बाबा

लोकतंत्र बचाओ के संदेश के साथ कम्प्यूटर बाबा पूरे प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं पर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. वहीं कम्प्यूटर बाबा ने इस मैराथन प्रचार प्रसार के बीच वह आज इंदौर पहुंचे और यहां पर उन्होंने सीएम शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा कि आश्रम टूटेंगे तो हम सभी संत सीएम हाउस के बाहर ही डेरा डाल लेंगे.

computer-baba-warns-cm-shivraj-in-indore
बाबा ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी

By

Published : Jul 28, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 6:57 PM IST

इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान और उनकी सरकार के खिलाफ कम्प्यूटर बाबा लगातार पूरे प्रदेश में लोकतंत्र बचाओ के संदेश के साथ यात्रा निकाल रहे हैं. उनके साथ संत समाज भी मौजूद है. इसी के चलते कम्प्यूटर बाबा आज इंदौर पहुंचे और यहां पर उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही उनकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस समय जनता को जनप्रतिनिधियों को सबसे ज्यादा जरूरत थी तब बेंगलुरु के रिसोर्ट में खरीद-फरोख्त हो रही थी.

बाबा ने दी मुख्यमंत्री को चेतावनी

जब उनसे पूछा गया कि आप सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, क्या इसी के चलते आपके आश्रमों की नपती हो रही है. तो उनका कहना था कि यदि मेरे और संतों के आश्रम टूटते हैं तो आने वाले दिनों में हम सीएम हाउस के बाहर जाकर मोर्चा संभालेंगे, वहीं कंम्प्यूटर बाबा ने कहा कि जिस तरह से दोषपूर्ण राजनीति की जा रही है. उससे हमारी आवाज को दबाया जा रहा है, लेकिन मैं लोकतंत्र को बचाने के लिए खुद मिट जाऊंगा, लेकिन लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दूंगा.

कम्प्यूटर बाबा जिन भी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, उन विधानसभा क्षेत्रों में जाकर वहां के मतदाताओं से अपील कर रहे हैं कि लोकतंत्र को बचाना है और उसी के हिसाब से मतदान करें. इस क्रम में उन्होंने ग्वालियर, भिंड कई ऐसी विधानसभाओं में जाकर बैठक ली और उन्हें लोकतंत्र बचाने की मुहिम में साथ आने को कहा. आज वे इंदौर पहुंचे थे

Last Updated : Jul 28, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details