इंदौर। लोकतंत्र बचाओ यात्रा पर आज कंप्यूटर बाबा सैकड़ों संतों के साथ निकल रहे हैं. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में साधु हैं, जो आने वाले उपचुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जनता को जागरुक करेंगे और लोकतंत्र बचाने का आह्वान करेंगे.
कंप्यूटर बाबा अपनी अलग कार्यशैली के लिए पूरे प्रदेश में जाने जाते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने पिछले तीन महीनों से लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की हुई है. एक बार फिर उन्होंने उप चुनाव को देखते हुए लोकतंत्र बचाओ अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत आज सैकड़ों साधु-संतों के साथ उपचुनाव होने वाली विधानसभा के दौरे पर निकल गए हैं.