मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कंप्यूटर बाबा ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी के चार विधायक हैं मेरे संपर्क में, जल्द होंगे कांग्रेस में शामिल - indore news

नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने दावा किया है कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और जब मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्देशित करेंगे उन विधायकों को उनसे मिलवा दिया जाएगा.

कंप्यूटर बाबा ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी के चार विधायक हैं मेरे संपर्क में

By

Published : Jul 25, 2019, 11:52 PM IST

इंदौर| विधानसभा में बुधवार में दो बीजेपी विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद अब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रदेश की राजनीतिक हलचल के बीच इंदौर भी इससे अछूता नहीं रहा है. नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा ने दावा किया है कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और जब मुख्यमंत्री कमलनाथ निर्देशित करेंगे उन विधायकों को उनसे मिलवा दिया जाएगा.

कंप्यूटर बाबा ने किया बड़ा दावा, कहा- बीजेपी के चार विधायक हैं मेरे संपर्क में

कंप्यूटर बाबा का कहना है कि चारों विधायक बीजेपी से बेहद नाराज हैं और सही समय आने पर वे कमलनाथ से उनकी मुलाकात कराएंगे. हालांकि कंप्यूटर बाबा ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि ये विधायक कौन हैं और किस क्षेत्र से आते हैं. लेकिन ये जरूर कहा है कि किसी भी वक्त वो भाजपा को छोड़ सकते हैं. इसके अलावा कंप्यूटर बाबा ने कहा कि उन्हें जल्द ही हेलिकॉप्टर मिलने वाला है, फिलहाल मौसम की दिक्कत है इस वजह से हेलीकॉप्टर नहीं मिला है.

कंप्यूटर बाबा प्रदेश ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी आरोप लगाए हैं. बाबा ने कहा है कि नर्मदा नदी के निरीक्षण के दौरान सबसे अधिक अवैध उत्खनन शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा में ही पाया गया है और इसका खुलासा वे जल्द ही करने भी जा रहे हैं. प्रदेश में चल रहे घटनाक्रम पर कंप्यूटर बाबा ने ये भी कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अब राजनीति छोड़ साधना करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details