मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जुटा DAVV, परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

DAVV सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण में जुट गया है. प्राप्त शिकायतों में अधिकांश परीक्षा परिणाम और मार्कशीट से संबंधित हैं.

सीएम हेल्पलाइन में आ रहीं परिणाम और मार्कशीट से संबंधित शिकायतें

By

Published : Oct 31, 2019, 9:13 PM IST

इंदौर।सीएम हेल्पलाइन में छात्रों की कई शिकायतें आ रही हैं, जिसमें से अधिकांश परीक्षा परिणाम और मार्कशीट से संबंधित हैं. जिसके चलते अहिल्या विश्विद्यालय में छात्रों शिकायतों को चिन्हित कर उनकी निराकरण किया जा रहा है.

CM हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जुटा DAVV

परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशीष तिवारी ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को चार लेवल में निर्धारित किया गया है और सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त वाजिब शिकायतों को पहले ही लेवल में निराकरण किया जाता है. तिवारी ने कहा कि यदि कोई मांग नियम विरुद्ध होती है तो, उसका निराकरण नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त सभी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details