इन्दौर। शहर में प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस जनसुनवाई में कई लोग भू-माफियाओं की शिकायत लेकर पहुंचे. इस पुलिस जनसुनवाई में चाचौड़ा एसडीओपी भानूप्रताप समाधिया भी प्लॉट की जमीन के नाम पर हुई धोखाधड़ी की शिकायत लेकर डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र के पास पहुंचे.
पुलिस जनसुनवाई में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायतें, चाचौड़ा SDOP भी पीड़ित - Police Public Hearing in Indore
इंदौर में मंगलवार को हुई पुलिस जनसुनवाई में लोग भूमाफियाओं की शिकायत लेकर पहुंचे.
भानू प्रताप ने बताया कि जागृति गृह निर्माण संस्था से उन्होंने एक प्लॉट लिया था, जिसका सारा भुगतान करने के बाद भी संस्था पदाधिकारी जयंत बम ने उसकी रजिस्ट्री नहीं की और बाद में इस जमीन पर बॉबी छाबड़ा ने कब्जा कर लिया. एसडीओपी ने बॉबी छाबड़ा को प्लॉट देने को कहा, पर उसने मामला जयंत बम पर डालते हुए प्लॉट देने से माना कर दिया.
इसके पहले भी एसडीओपी ने इसकी शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब इस पर डीआईजी ने इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.