इंदौर। शहर में वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने वाली साइट हैक होने की शिकायत सामने आई है. जिसके बाद यह शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़ीया ने कलेक्टर के सामने रखी है. स्लॉट बुक करने की साइट हैक की शिकायत को लेकर कुछ लोग आईजी के पास पहुंचे थे और मामले में साइबर लॉ प्रोफेशन से जुड़े एक स्टूडेंट ने मुंबई के रहने वाले एक हैकर की जानकारी दी है.
- टेलीग्राम पर वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी
साइबर लॉ स्टूडेंट ने बताया कि हैकर साइट में गैर कानूनी तरीके से एक्सेस कर उसे हैक कर रहा है और स्लॉट ओपन होते ही सभी स्लॉट बुक कर रहा है. जिसके बाद वह टेलीग्राम पर उससे जुड़े लोगों को इस वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी दे रहा है. आईजी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरी जानकारी साइबर डिपार्टमेंट को भेज दी है और तकनीकी तौर पर इसकी जांच की जा रही है .