मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने वाली साइट हैक होने की मिली शिकायत - वैक्सीनेशन स्लॉट कैसे बुक कराए

साइबर लॉ स्टूडेंट ने बताया कि हैकर साइट में गैर कानूनी तरीके से एक्सेस कर उसे हैक कर रहा है और स्लॉट ओपन होते ही सभी स्लॉट बुक कर रहा है. जिसके बाद वह टेलीग्राम पर उससे जुड़े लोगों को इस वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी दे रहा है.

Vaccination Side Hack
वैक्सीनेशन साइट हैक

By

Published : May 17, 2021, 11:04 PM IST

इंदौर। शहर में वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक करने वाली साइट हैक होने की शिकायत सामने आई है. जिसके बाद यह शिकायत जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़ीया ने कलेक्टर के सामने रखी है. स्लॉट बुक करने की साइट हैक की शिकायत को लेकर कुछ लोग आईजी के पास पहुंचे थे और मामले में साइबर लॉ प्रोफेशन से जुड़े एक स्टूडेंट ने मुंबई के रहने वाले एक हैकर की जानकारी दी है.

वैक्सीनेशन साइट हैक
  • टेलीग्राम पर वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी

साइबर लॉ स्टूडेंट ने बताया कि हैकर साइट में गैर कानूनी तरीके से एक्सेस कर उसे हैक कर रहा है और स्लॉट ओपन होते ही सभी स्लॉट बुक कर रहा है. जिसके बाद वह टेलीग्राम पर उससे जुड़े लोगों को इस वैक्सीनेशन स्लॉट की जानकारी दे रहा है. आईजी ने इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरी जानकारी साइबर डिपार्टमेंट को भेज दी है और तकनीकी तौर पर इसकी जांच की जा रही है .

चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों के लिए समिति के गठन की मांग

इंदौर में वैक्सीन को लगाने के लिए बड़ी संख्या में युवा अपनी बारी का आने का इंतजार कर रहे हैं. वह घंटों सरकारी साइट पर स्लॉट बुक करने के लिए बैठे रहते हैं, लेकिन जैसे ही स्लॉट बुकिंग की साइट खुलती है तो उसमें कुछ ही सेकंड में सारे स्लॉट बुक हो जाते हैं. ऐसे में इंदौर के रहने वाले और साइबर लॉ प्रोफेशनल आयुष तिवारी ने स्लॉट बुक करने का प्रयास किया, लेकिन कई कोशिश करने पर भी स्लॉट बुक नहीं हुए. जिसके बाद साइट हैक होने का पता लगा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details