इंदौर।वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर देश में अलग-अलग तरह से विरोध हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की जिला कोर्ट में एक परिवाद दायर किया गया है, जिस पर जिला कोर्ट ने सुनवाई कर कई तरीकों से सहमत होते हुए पुलिस को पूरे मामले में 2 दिनों में जांच कर संबंधित लोगों पर मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. बता दें इससे पहले जबलपुर को ओमती थाने में 'तांडव' वेब सीरीज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
इंदौर की जिला कोर्ट में मित्र मेला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा एक परिवाद दायर किया गया था. इस परिवाद पर सुनवाई करते हुए इंदौर की जिला कोर्ट ने वेब सीरीज के निर्माता निर्देशक और अभिनेता सैफ अली खान व अन्य के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की थी. इस मामले में इंदौर की जिला कोर्ट में सुनवाई हुई. जिसके बाद कोर्ट ने पलासिया पुलिस को इस मामले में 2 दिनों तक जांच करने के बाद संबंधित पक्ष पर मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.