इंदौर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में शिकायतकर्ता नगर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह को नगर निगम के प्रभारी आयुक्त कृष्ण चैतन्य ने निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा है कि इंदौर महापौर मालिनी गौड़ और एमआईसी सदस्यों की आपत्ति के बाद यह आदेश जारी किया गया है. इंदौर महापौर ने प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री से फोन पर चर्चा कर निगम इंजीनियर हरभजन सिंह को हटाने की अनुशंसा की थी.
इंदौर नगर निगम में नियुक्त हरभजन सिंह के द्वारा पलासिया थाने पर शिकायत के बाद हनीट्रैप का मामला उजागर हुआ था. इस पूरे मामले में हरभजन सिंह के चरित्र पर भी सवाल खड़े किए गए थे और इंदौर महापौर ने इसकी शिकायत नगरी प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से भी की थी. इसके साथ ही इंदौर नगर निगम के एमआईसी मेंबरों ने भी हरभजन सिंह को हटाने के लिए मोर्चा खोल दिया था.