इंदौर। एक साल पहले इंदौर के पलासिया पुलिस ने निगम अधिकारी हरभजन सिंह की शिकायत पर भोपाल की कई महिलाओं को हनीट्रैप के मामले में गिरफ्तार किया था. उस पूरे मामले में लगातार इंदौर की जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. वहीं पिछले दिनों हनीट्रैप की महिला आरोपी ने कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर फरियादी हरभजन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज करने की गुहार लगाई थी. अब इस पूरे मामले में फरियादी हरभजन सिंह ने भी इंदौर डीआईजी और जिला कोर्ट के सामने एक आवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें कहा है कि आरोपी महिलाओं ने फर्जी तरीके से उन्हें केस में फंसा कर पूरे मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव बना रही है.
मध्य प्रदेश की सियासत में भूचाल लाने वाला हनी ट्रैप मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. आरोपी और फरियादी की ओर से लगातार आवेदन देकर कई तरह के आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. फरियादी हरभजन सिंह ने आवेदन में लिखा है कि आरोपियों द्वारा उन्हें धमकी देकर फंसाने की कोशिश की जा रही है. ताकि वह पूरे मामले में राजीनामा कर लें. वहीं फरियादी हरभजन सिंह ने आवेदन में ये भी लिखा है कि उसे गुमनाम पत्र और मोबाइल के माध्यम से लगातार धमकी दी जा रही है.