इंदौर।वन्य प्राणी सप्ताह पर इस बार कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है, वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में इंदौर शहर के साथ-साथ प्रदेश व अन्य प्रदेशों के करीब 18 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. हालांकि कोरोना गाइ़़डलाइन का पालन करते हुए यह प्रतियोगिताएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई.
वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, विजेताओं को किया जाएगा सम्मानित
वन्य प्राणी सप्ताह पर इस बार कोरोना महामारी का असर देखने को मिल रहा है, वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
वन्य प्राणी सप्ताह के तहत आयोजित की गई, प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय द्वारा जल्द ही सम्मानित किया जाएगा. कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के प्रभारी डॉ उत्तम यादव के अनुसार वन्य प्राणी सप्ताह के मौके पर विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी, जिनमें करीब 30 बच्चों को विजेता घोषित किया गया है. जल्द ही इन्हें सम्मानित किया जाएगा साथ ही इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे.
डॉक्टर उत्तम यादव ने बताया कि वन्य प्राणी सप्ताह के तहत इस साल जो प्रतियोगिता आयोजित की गई, वह ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की गई. इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा अपनी पेंटिंग व फोटोग्राफ्स प्राणी संग्रहालय को उपलब्ध कराए गए हैं. प्रतियोगिता में 18 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. इस साल मुख्य रूप से चित्रकला, फोटोग्राफी व अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई थी.