इंदौर। इंदौर में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देशभर की स्मार्ट सिटी कंपनियों साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा. इस प्रतियोगिता में नागरिकों को बताना होगा कि वह शहर में साइकिल चलाने को लेकर क्या सोचते हैं, इसके अलावा लोगों को चैलेंज में शामिल होकर सोशल मीडिया पर जानकारी पोस्ट करनी होगी और अपने परिचितों को साइकिल चलाने के लिए जागरूक करना होगा.
इंदौर में साइकिलिंग को दिया जाएगा बढ़ावा, शुरू होगी प्रतिस्पर्धा
केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा साइकिल को बढ़ावा देने के लिए साइकिलिंग प्रतियोगिता कराने के आदेश दिए थे. इस प्रतियोगिता की जल्द ही इंदौर में शुरुआत होने वाली है.
कोरोना महामारी के दौर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने के बजाए लोगों को साइकिल का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया जा रहा है. केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए देशभर के 95 स्मार्ट शहरों को चैलेंज दिया है. इसमें शहरवासियों से उनकी राय मांगी जा रही है कि सुरक्षित रहने के लिए साइकिलिंग का प्रयोग कितना लाभकारी है. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर में जागरुकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया गया है. इस चैलेंज में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को अपनी साइकिल से ऑफिस जाना, साइकिल के साथ सेल्फी खींचना जैसी जानकारी अपने ट्विटर, इंदौर स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकृत फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम पेज पर टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करने होंगे.
इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ऑफिस द्वारा भी कर्मचारियों को साइकिल से ऑफिस आने के लिए कहा गया है. साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अगले सप्ताह से शहर में साइकिल वीक की शुरुवात भी की जाएगी, जिसके लोगो को साइकिल चलाने और स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा.