मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट में हुई मौत, कोर्ट ने परिवार को दिलवाया 15 लाख का हर्जाना - person die in road accident

सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने मृतक के आश्रितों को 15 लाख रुपए के हर्जाना देने का आदेश जारी किया है. करीब चार साल बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.

indore district court
इंदौर जिला कोर्ट

By

Published : Feb 11, 2021, 10:10 PM IST

इंदौर।2017 में हुए एक सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण के समक्ष हर्जाना राशि के लिए आवेदन दिया गया था. इस केस में लगातार सुनवाई हो रही थी. मृतक की पत्नी ने कोर्ट के सामने स्वंय बेसहारा होने का हवाला देकर प्राधिकरण से तीस लाख का हर्जाना दिलाने की मांग की थी. जिस पर कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए 15 लाख रुपए के हर्जाना देने का आदेश जारी किया है.

मृतक की पत्नी ने तर्क रखा था उसके पति की मौत के बाद उसके तीन बच्चे, मृतक के माता-पिता और वो खुद बेसहारा हो गई है. उसका कहना था कि मृतक बतौर ड्राइवर और खेती करके करीब 15,000 रुपए प्रतिमाह की आय अर्जित कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. लेकिन दुर्घटना में उसकी असमय मौत होने से वे अजीवन के लिए वंचित हो गए हैं. साथ ही मृतक के माता-पिता अपने बुढ़ापे के एकमात्र सहारे से जीवन के लिए वंचित हो गए हैं. उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है. इसके एवज में उसे तीस लाख का हर्जाना दिया जाए.

7 फीसदी ब्याज के साथ हर्जाना

इस पूरे केस में प्राधिकरण ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद इंश्योरेंस कंपनी को मृतक के आश्रित परिवार को 15 लाख रुपए देने के आदेश दिए हैं. साथ ही यह भी आदेश दिए हैं कि इस पर 13 जनवरी 2018 से 7 फीसदी ब्याज भी देना होगा.

गवाह के आधार पर मिला हर्जाना

मृतक के परिजनों ने विभिन्न तरह की परेशानियों का जिक्र करते हुए दावा प्रस्तुत किया. इस पूरे मामले में करीब 4 सालों से सुनवाई चल रही थी और इसमें प्रत्यक्षदर्शी मुकेश भिलाला के भी बयान दर्ज हुए. बयानों के आधार पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट से संबंधित इंश्योरेंस कंपनी को 15 लाख रुपए देने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details