इंदौर। पुलिस लगातार एडवाइजरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि विजय नगर थाना क्षेत्र में एक कंपनी द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. क्राइम ब्रांच और विजय नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. (fraud in indore)
विदेशी मुद्रा के नाम पर ठगी
एडवाइजरी के नाम पर विजय नगर क्षेत्र की एक बिल्डिंग में धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. इस तरह की सूचना विजय नगर पुलिस को मिली और विजयनगर पुलिस ने इस पूरे मामले की जानकारी इंदौर क्राइम ब्रांच सहित अन्य अधिकारियों को दी. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद अपोलो प्रीमियम बिल्डिंग के 904 रिगर्स को मार्किंग ऑफिस में एक कंपनी चलती है, जो विदेशी मुद्रा व्यापार के नाम पर लोगों को ठग रही है. (crime in indore)
सूचना पर पुलिस ने दी दबिश
सूचना पर पुलिस टीम के द्वारा वहां दबिश दी गई. आरोपी अनिल और हरदीप को हिरासत में लिया. इस दौरान कंपनी में मौजूद कंप्यूटर और मोबाइल को भी जब्त किया गया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा सोशल मीडिया पर ऐड कॉलिंग कर व चेन सिस्टम के माध्यम से यह बताकर की फौरन ट्रेडिंग में निवेश करने पर विदेशी मुद्रा में भारी लाभ प्राप्त होगा बोलकर निवेश करवाया जाता था. (foreign currency fraud in indore)