इंदौर।बजरंग दल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की जिहादी मानसिकता के लोग तीर्थ यात्रियों पर पथराव और हिंसा करेंगे तो हिंदू संगठनों को भी आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना होगा. हरियाणा में हिंसा के खिलाफ इंदौर में मालवा मिल, बड़ा गणपति चौराहा, मूसाखेड़ी चौराहा, भवर कुआं और महू कोतवाली चौराहे पर बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने यात्रा पर हुए हमले को लेकर प्रदर्शन किया. बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने जिहादी मानसिकता और जिहदी लोगों का पुतला भी फूंका.
सयम रहते चेतने की जरूरत :इस अवसर पर विश्व हिंदू संगठन के प्रांत प्रमुख राजेश बिंजवे ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिहादी मानसिकता के फलस्वरूप भारत में अलग-अलग स्थानों पर नए पाकिस्तान तैयार हो रहे हैं, जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने कहा घटना के खिलाफ बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद अब जन जागरण अभियान के तहत पुतला दहन कार्यक्रम चला रहा है. समय रहते सभी जागृत नहीं हुए तो इस तरह की घटनाएं देशभर में होंगी. उन्होंने कहा हालांकि इस कायराना हमले से कोई भी डरने वाला नहीं है.