इंदौर। कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की याचिका पर शुक्रवार को SC में सुनवाई होगी. 4 फरवरी को ही कॉमेडियन मुनव्वर ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की थी. हाईकोर्ट और इंदौर जिला कोर्ट ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद कॉमेडियन मुनव्वर ने अपनी जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था. एक कॉमेडी शो में मुनव्वर फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत दूसरे नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
जानें मामला
1 जनवरी को इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के एक कैफे में कार्यक्रम आयोजित हो रहा था. कार्यक्रम में कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं पर अनर्गल बात करने के आरोप लगाए थे. उनकी टिप्पणी के बाद कार्यक्रम में मौजूद हिंदू रक्षक संगठन के एकलव्य गौड़ और कई कार्यकर्ताओं ने मुनव्वर फारूकी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
कोर्ट ने खारिज की याचिका
पिछले 1 महीने से कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी केंद्रीय जेल में बंद हैं. जमानत के लिए उन्होंने इंदौर जिला कोर्ट और हाईकोर्ट में आवेदन दिया था. लेकिन दोनों ही कोर्ट में उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई थी. इसके बाद अब मुनव्वर फारुकी ने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया है.