मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के साथी को वकीलों ने पीटा - Tukoganj Police Station

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी समेत चार लोगों को आज इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया था. पेशी के बाद जब उनके एक साथी को पुलिस, थाने ले जा रही थी तभी वकीलों ने कोर्ट के गेट के पास उसकी पिटाई कर दी.

Indore District Court
इंदौर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट

By

Published : Jan 2, 2021, 5:47 PM IST

इंदौर।शहर के 56 दुकान इलाके के एक कैफे के प्रोग्राम में कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पीट दिया. कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप है. मामला पुलिस में पहुंचा. मुनव्वर फारूकी समेत तीन अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई.जिसके बाद आज पुलिस ने मुनव्वर फारुकी और उनके साथियों को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान वकीलों को मामले की भनक लग गई.

मुनव्वर फारूकी के साथी की पिटाई

कोर्ट में पेशी होने के बाद जब पुलिस मुनव्वर फारूकी के साथी को थाने ले जा रही थी. इसी दौरान कोर्ट के गेट के पास वकीलों ने उन्हें घेर लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी. इसके बाद एक वकील आगे आया और उसने मुनव्वर फारूकी के साथी को पीट दिया. पुलिस जैसे-तैसे बचाव करते हुए आरोपी को थाने ले गई.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार (1 जनवरी 2021) को शाम 6:30 बजे 56 दुकान इलाके के एक कैफे में इवेंट आयोजित किया गया था. इस इवेंट में कथित तौर पर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली टिप्पणियां की. कार्यक्रम में कुछ हिंदूवादी संगठन के सदस्य भी थे. जिसके बाद माहौल बिगड़ गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया.

हिंदूवादी संगठनों ने मामले की शिकायत तुकोगंज थाना में कर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. मामले मे चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस को कार्यक्रम का एक वीडियो भी मिला है. ये भी सामने आया है कि कैफे मालिक ने इस तरह के कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details