मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर: नवीनतम शिक्षा सत्र की गाइडलाइन जारी, जनवरी माह में होगी परीक्षाएं - इंदौर शिक्षा सत्र शुरु

कारोना संक्रमण के चलते नवीनतम शिक्षा सत्र काफी देरी से शुरू किया गया है. जिसको लेकर राज्य शासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है. गाइडलाइन के अनुसार नवीनतम शिक्षा सत्र की प्रथम परीक्षाएं जनवरी माह में आयोजित करानी होगी. जिसके पहले सभी महाविद्यालयों को अपना कोर्स पूरा करना होगा.

colleges-new-session-guidelines-released-by-state-government
नवीनतम शिक्षा सत्र की गाइडलाइन जारी

By

Published : Oct 24, 2020, 6:23 PM IST

इंदौर।कोरोना काल में उच्च शिक्षा की प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा परिणामों पर काफी असर पड़ा है. सामान्य तौर पर शिक्षा सत्र जुलाई माह से शुरू किया जाता है. लेकिन संक्रमण के चलते यह शिक्षा सत्र अक्टूबर माह से शुरू किया गया है. जहां अब देरी से शुरू हुए शिक्षा सत्र को पटरी पर लाने के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लगातार कवायद की जा रही है. जिसके लिए राज्य शासन द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है.

नवीनतम शिक्षा सत्र की गाइडलाइन जारी

नवीनतम शिक्षा सत्र को लेकर जारी गाइडलाइन के अनुसार शिक्षा सत्र में प्रथम परीक्षाओं को जनवरी माह तक आयोजित कराने की बात कही गई है. साथ ही महाविद्यालय अध्यापन कार्य संपन्न कराया जाएगा.

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को लेकर महाविद्यालयों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. गाइडलाइन के अनुसार जनवरी माह के पूर्व महाविद्यालयों को अध्यापन कार्य में तेजी लाते हुए कोर्स को पूरा कराना होगा ताकि जनवरी माह में परीक्षाओं को आयोजित कराया जा सके. कोर्स पूरा करने के लिए लगातार ऑनलाइन क्लासों का संचालन किया जाएगा. वहीं त्योहारों की छुट्टी के दौरान भी छात्र घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से अपना अध्यापन कार्य पूरा कर सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details