मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने अतिरिक्त छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने में जताई असमर्थता - प्राचार्य वंदना अग्निहोत्री

इंदौर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने परीक्षा केंद्र को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा है, जिसमें महाविद्यालय में अतिरिक्त छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाने की बात कही गई है.

The college expressed its inability to make examination center
महाविद्यालय ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने में जताई असमर्थता

By

Published : Jan 3, 2020, 6:38 PM IST

इंदौर । प्रदेश में कला और वाणिज्य के सबसे बड़े संस्थान अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय ने विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र ना बनाए जाने को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को पत्र लिखा है.

इंदौर स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा हर साल विभिन्न परीक्षाएं आयोजित कराई जाती हैं. इसके लिए शहर भर के अलग-अलग महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया जाता है, जिनमें मुख्य रूप से शहर का अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय शामिल है. इस बार भी महाविद्यालय को विभिन्न परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाया गया है. परीक्षा केंद्र बनाए जाने को लेकर महाविद्यालय द्वारा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय को एक पत्र लिखा गया है, जिसमें महाविद्यालय में अतिरिक्त छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र नही बनाए जाने की बात कही गई है.

महाविद्यालय ने परीक्षा केंद्र बनाए जाने में जताई असमर्थता

इस मामले में महाविद्यालय की प्राचार्य वंदना अग्निहोत्री का कहना है कि महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा विश्वविद्यालय को पूर्व में ही निर्धारित छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बात कही गई है. महाविद्यालय ने सुविधाओं की कमी होने के चलते अतिरिक्त छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने के लिए असमर्थता जताई है. हालांकि प्रबंधन द्वारा क्षमता अनुरूप 1000 छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details