इंदौर।कोरोना महामारी के दौरान कॉलेजों द्वारा फीस वसूली के कई मामले सामने आए हैं. मनमानी वसूली को लेकर परिजन कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. इधर एक निजी कॉलेज से फीस वसूली को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें छात्रों को ब्याज पर रुपए लेने का दबाव बनाया जा रहा है.
ब्याज पर पैसे लेने के लिए प्रबंधन फाइनेंसर का नाम और नंबर उपलब्ध करा रहा
निजी कॉलेज को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा उच्च शिक्षा विभाग(Higher Education Department) के अतिरिक्त संचालक से शिकायत की गई. इस दौरान शिकायत में कहा गया कि कॉलेज प्रबंधन छात्रों पर 30 जून तक फीस जमा करने का दबाव बना रहा है. वहीं यह भी कहा गया कि कॉलेज उन छात्रों को निशाना बना रहा है, जो स्कॉलरशिप लेकर एमबीए की पढ़ाई कर रहे हैं. जब छात्र अपनी परेशानियों को लेकर कॉलेज प्रबंधन से बात करने के लिए पहुंच रहे हैं, तो उन्हें ब्याज पर रुपए लेने का दबाव बनाया जा रहा है. कॉलेज द्वारा ब्याज पर पैसे लेने के लिए फाइनेंसर का नाम और मोबाइल नंबर छात्रों को दिया जा रहा है. इस पूरे मामले में एनएसयूआई नेता विकास नंदवाना और पदाधिकारी अमित पटेल ने ऑडियो रिकॉर्डिंग के साथ शिकायत की है.
मध्य प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह से खुल सकते हैं स्कूल, सरकार कर रही मंथन
छात्रवृत्ति नहीं मिलने से छात्रों को आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
एनएसयूआई (NSUI) नेता विकास नंदवाना के मुताबिक, कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, क्योंकि सरकार ने अभी तक छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी है, जबकि कॉलेज इस स्थिति का फायदा उठाकर छात्रों को ब्याज पर पैसे लेने के लिए दबाव बना रहा है. इसकी शिकायत अतिरिक्त संचालक डॉ. सुरेश सिलावट से की गई है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की गई कि छात्रों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति प्रदान करें, ताकि उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना न करना पड़े.