इंदौर। साप्ताहिक टीएल बैठक में इंदौर कलेक्टर ने कई कार्यो की समीक्षा की. वहीं कार्य निर्वाहन में लापरवाही दिखाने पर दो अधिकारियों के विरुद्ध भी कलेक्टर ने कार्रवाई की है. कलेक्टर ने निर्देश जारी किए हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सक्रियता और तत्परता के साथ अधिकारी काम करें नहीं तो उन पर भी कारवाई की जाएगी.
चिटफंड कंपनी के लंबित प्रकरणों में प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं करने पर जारी किया गया नोटिस
बैठक के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों पर कलेक्टर ने कार्रवाई की है. अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा पर चीट फंड कंपनी से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण में समय सीमा के तहत प्रतिवेदन प्रस्तुत नहीं किए जाने पर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं एक अन्य अधिकारी डीआईसी की मैनेजर संध्या सिंह फ्लावर का वेतन रोकने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कलेक्टर ने बैठक में लंबित प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की और असामाजिक तत्वों द्वारा अवैध रूप से की जा रही भूमि पर कब्जे के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा गया.