मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आखिरी चरण के मतदान के लिए प्रशासन सतर्क, कलेक्टर और SSP ने किया निरीक्षण - एमपी न्यूज

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए इंदौर प्रशासन ने सारी तैयारियां कर ली हैं. एसएसपी और कलेक्टर ने देर रात शहर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

निरीक्षण करती पुलिस

By

Published : May 18, 2019, 8:58 AM IST

इंदौर। लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में बची हुई सीटों पर होने वाले मतदान के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. वहीं इंदौर प्रशासन ने भी चुनाव की पूरी तैयारियां कर ली हैं. जो तैयारियां बची हुई हैं, उसे पूरा करने के लिए प्रशासन जी जान से जुट हुआ है.


इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव और एसएसपी रूचि वर्धन मिश्र ने देर रात शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया. एसएसपी और कलेक्टर ने खंडवा रोड, बायपास और दूसरे क्षेत्रों से जो वाहन इंदौर में प्रवेश करते हैं, उन चेकिंग पॉइंट पर जाकर चेकिंग अभियान का जायजा लिया. वहीं नेहरू स्टेडियम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.

इंदौर पुलिस ने शहर का निरीक्षण किया


कलेक्टर लोकेश जाटव का कहना है कि बीते दिन शाम पांच बजे के बाद प्रचार प्रसार पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. कई टीम विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय है. कलेक्टर का कहना है कि आचार संहिता के दौरान आबकारी विभाग ने प्रदेश में सबसे ज्यादा शराब पकड़ी है, जो करीब दो करोड़ से ज्यादा की है. उस पर आबाकरी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं एसएसपी का कहना है कि चुनाव को लेकर करीब 12 हजार जवानों का फोर्स शहर में तैनात किया गया है. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए भी पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details