इंदौर। शहर में बड़े पैमाने पर कौटिल्य एकेडमी संचालित की जा रही हैं. जिसे लेकर कौटिल्य एकेडमी के संचालक सिद्धांत जोशी ने एकेडमी के नाम से राजवाड़ा क्षेत्र में संचालित कोचिंग संस्थान के खिलाफ ट्रेडमार्क और कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला दिल्ली की शाहदरा कोर्ट में लगाया था. कोर्ट ने मामले में आरोपों को सही पाते हुए शनिवार को कोचिंग के नाम संबंधी बोर्ड हटवा दिए. साथ ही ब्रांड नेम और कॉपीराइट से उपयोग की जा रही शिक्षा सामग्री और बैनर पोस्टर भी जब्त किया है.
कोचिंग संस्थान कर रहा था ब्रांड नेम ओर ट्रेडमार्क की चोरी, कोर्ट ने हटवाए बोर्ड - कौटिल्य एकेडमी
इंदौर कौटिल्य एकेडमी के नाम से संचालित कोचिंग संस्थान के खिलाफ शनिवार को ब्रांड नेम और ट्रेडमार्क के दुरुपयोग संबंधी कार्रवाई करते हुए दिल्ली की शाहदरा कोर्ट ने बोर्ड हटवाए.
कोचिंग संस्थान कर रहा था ब्रांड नेम ओर ट्रेडमार्क की चोरी
इंदौर कौटिल्य एकेडमी के संचालक सोमवंशी ने आरोप लगाया कि याचिकाकर्ता ने कोर्ट को भ्रमित कर अपने नाम से कौटिल्य एकेडमी की कंपनी बना ली है. इस कार्रवाई के खिलाफ अब वे हाई कोर्ट में अपील करेंगे. वहीं भोपाल के महाराणा प्रताप नगर स्थित कामधेनु अपार्टमेंट में भी इंदौर कौटिल्य एकेडमी नाम से कोचिंग संस्थान पर कार्रवाई की गई.
Last Updated : Dec 1, 2019, 10:20 AM IST