इंदौर। शहर में मध्यम और सामान्य वर्ग के गरीब मरीजों के लिए तैयार किए गए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में अब कोरोना के मरीजों का इलाज होगा. 237 करोड़ की लागत से केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तैयार किए गए, 550 बिस्तरों के अस्पताल का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को करेंगे.
स्वास्थ्य के अधिकार के तहत प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में इस तरह के अस्पताल स्वीकृत हुए थे, जिसमें इंदौर में 550 बिस्तरों वाले अस्पताल का काम अब पूरा हो गया है. प्राथमिक तौर पर ये अस्पताल गरीब जरूरतमंदों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया था, लेकिन अस्पताल का निर्माण पूर्ण होने तक कोरोना की महामारी की चुनौतियों के चलते अब इस अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज की व्यवस्था की जा रही है, हालांकि कोशिश यही है कि कोरोना मरीजों के इलाज के बाद ये सामान्य बीमारियों के मरीजों के लिहाज से आम लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा.