इंदौर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल रवाना होने से पहले पंढरीनाथ स्थित वाल्मीकि समाज के गोगादेव मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने यहां पर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की. वहीं सीएम जब कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तो गर्मजोशी के साथ समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
सीएम शिवराज ने वाल्मीकि समाज के मंदिर में की पूजा - सीएम ने की गोगादेव मंदिर में पूजा
शहर में बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान वाल्मीकि समाज के गोगादेव मंदिर पहुंचे. वहां उन्होंने पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही सीएम ने समाज के लोगों को भी संबोधित किया.
वाल्मीकि समाज को सीएम ने किया संबोधित
शोभा पेडकर के घर भी पहुंचे सीएम
वहीं वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद जब मुख्यमंत्री भोपाल के लिए रवाना हुए तो रास्ते में शोभा पेडकर के घर पर भी मुलाकात करने के लिए पहुंचे. बता दें शोभा पेडकर महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं और लंबे समय से समाज सेवा के कार्य में जुटी हुई है.