इंदौर। एमएसएमई एवं स्टार्ट अप्स को सशक्तिकरण प्रदान करने हेतु समझौता ज्ञापन एमओयू क्लीयर करने कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर में हुआ. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर इंदौर में आयोजित हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे. एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, मध्य प्रदेश उन्नती के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. प्रदेश के ग्रामीण युवा भी स्टार्टअप के क्षेत्र आगे आ रहा है. प्रदेश सरकार इन्हें प्रोत्साहित करने और मदद के लिए हर संभव सहयोग करेगी. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार दृढ इच्छाशक्ति के साथ प्रतिबद्वता के साथ युवाओं को स्टॉर्टअप के क्षेत्र में स्थापित करने के लिए काम कर रही है. कार्यक्रम में एमओयू करने वाली संस्थाओं के प्रतिनिधिगण को उन्होंने हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया.
युवा दिखाएं अपना टैलेंट:मुख्यमंत्री ने आईडीए अध्यक्ष से स्टार्टअप को बल देने हेतु 15 दिवस के भीतर इंदौर में सर्वसुविधायुक्त कार्यालय स्थापित करने की बात कही. उन्होंने युवाओं से कहा कि, युवा अपने टैलेंट का प्रकटीकरण करें. प्रदेश सरकार हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं. स्टॉर्टअप को पूंजी से लेकर प्रशिक्षण और मेन पावर की उपब्धता हेतु विशेष प्रयास हो रहे हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि युवा स्टार्टअप्स की समस्याओं का समाधान एक फोन और ईमेल पर हो ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा कि, मध्य प्रदेश को देश में नंबर एक का राज्य एवं दुनिया में विशेष पहचान वाला प्रदेश बनाने हेतु आगे आए.
युवा बनें सशक्त उद्यमी:कार्यक्रम को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने संबोधित करते हुए कहा मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने हेतु लगातार पूरी दृढ इच्छा शक्ति के साथ प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा प्रदेश के युवा सशक्त उद्यमी बने तथा प्रदेश में बेस्ट स्किल एचआर की उपलब्ध हेतु विशेष प्रयास किेए जा रहे हैं. रोजगार दिवस और स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाए जाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है.
टेक्नॉलोजी का उपयोग:उन्होंने कहा आगामी 4 माह में प्रदेश के 42 जिलों में 100 से ज्यादा क्लस्टर बनाए जाएंगे, जिससे रोजगार के व्यापक अवसर स्थापित होंगे. प्रदेश सरकार युवा स्टॉटअप्स को बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेज के माध्यम से सहयोग करने हेतु विशेष प्रयास कर रही है. प्रदेश में रोजगार दिवस के माध्यम से अभी तक 14 लाख 73 हजार हितग्राहियों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के तहत ऋण प्रदान किए हैं. स्टार्टअप में इनोवेशन और टेक्नॉलोजी का उपयोग कर बेहतर अवसर प्रदाय किए जाने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में स्टार्टअप एवं एमएसएमई को सक्षम बनाने हेतु अनुकूल वातावरण का निर्माण राज्य शासन की नीतियों के फलस्वरूप निर्मित हुआ है. अब प्रदेश में इस अनुकूल वातावरण का लाभ उठाते हुए एक बेहतर इकोसिस्टम निर्मित किया जाना है. इस हेतु स्टार्टअप एवं एमएसएमई से स्टार्टअप एवं एमएसएमई से जुड़ी हुई या उनके लिए कार्य कर रही संस्थाओं का सहयोग लिया जाना आवश्यक है, जिससे सभी के सहयोग, सुझाव एवं विशेषज्ञता का लाभ प्रदेश को मिल सके और सबका का साथ लेकर सबका विकास हो सके.
इंदौर को मेहमान नवाजी का अवसर:मुख्यमंत्री ने इंदौर में होने वाले आयोजनों की जानकारी देते हुए बताया कि यहां चार महत्वपूर्ण कार्यक्रम होंगे. इनमें प्रवासी भारतीय सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, जी-20 की बैठकें और खेलों इंडिया जैसे महत्वपूर्ण आयोजन शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इंदौर को मेहमान नवाजी का बेहतर अवसर मिला है. इस दुर्लभ अवसर को वह चुके नहीं और व्यवस्थाओं और स्वागत-सत्कार से अतिथियों के दिलों में ऐसी यादगार छाप छोड़ें, जिसे वे कभी नहीं भूल पाएं. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इंदौर दुनिया का दिल जीतेगा. इंदौर अब सिर्फ मेरे ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सपनों का शहर है. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी इण्डोनेशिया में देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आने का न्यौता दिया. चौहान ने कहा कि विश्व में देश का नाम बढ़ाने वाले अतिथि इंदौर में आ रहे हैं. हमारा फर्ज बनता है कि हम उनके स्वागत-सत्कार में कोई कमी नहीं रखें.
अतिथि देवो भव: हमारी परम्परा:इस परम्परा के अनुरूप आयोजन को अविस्मरणीय बनाए. उन्होंने इंदौर के लोगों से कहा कि यह आपका अपना आयोजन है, इसमें सक्रिय रूप से भागीदार बनें और दुनिया को इंदौर की संस्कृति, जीवन मूल्य और परम्परा का बेहतर उदाहरण दिखाएं. उन्होंने कहा कि प्रशासन, आयोजन से जुड़े विभिन्न संगठन, संस्थाएं हर सप्ताह अपने-अपने स्तरों पर तैयारियों की समीक्षा करें. सीएम ने आग्रह किया कि अतिथियों को ग्रामीण परिवेश का अनुभव भी कराएं. उन्होंने इंदौर में अतिथियों को घरों में ठहराने की पहल का स्वागत किया और कहा कि, यह एक अभिनव पहल है. दुनिया के सामने इसके माध्यम से इंदौर एक अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करेगा.
आयोजन को भव्य का सुझाव:इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनके द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी. उन्होंने आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिये महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए. सुझाव देने वालों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री सुमित सुरी, 56 दुकान एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुंजन शर्मा, सराफा एसोसिएशन के श्री अविनाश शास्त्री, इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के श्री योगेश मेहता, खजराना गणेश मंदिर के श्री अशोक भट्ट, जायसवाल समाज के अध्यक्ष श्री किशोर जायसवाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री अरविंद तिवारी, क्रेडाई के सचिव श्री संदीप श्रीवास्तव, सोशल मीडिया इन्फ्ल्यूएंजर श्री राहुल भोसले, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन के श्री कैलाश मूंगड़, प्रेस्टिज कॉलेज के डॉ. डेविश जैन, श्रीमती जनक पलटा सहित अन्य लोगों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.
आदिवासी वोट बैंक के लिए दोनों तैयार, कांग्रेस-बीजेपी के अपने-अपने प्लान, एक साथ दो यात्राएं
महाकालेश्वर की तरह विश्व पटल पर छाएगा ओमकारेश्वर:मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, श्री ओम्कारेश्वर तीर्थ में निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय वेदांत संस्थान एवं आचार्य शंकर की 108 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना के साथ यह तीर्थ भी श्री महाकालेश्वर तीर्थ की तरह देश–दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का बड़ा केंद्र बन जाएगा. शासकीय स्कूलों में सुविधाओं के अभाव के कारण जो बच्चे पढ़ नहीं पाते उनके लिए इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय अब अपनी विधानसभा क्षेत्र के हर स्कूल को प्राइवेट स्कूल की तरह ही स्मार्ट बनाने में जुटे हुए हैं. प्रदेश में वे इकलौते विधायक हैं जो अपनी पूरी विधायक निधि से सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए शैक्षणिक सुविधाएं जुटाने में लगे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा स्कूलों को स्मार्ट बनाने के लिए विधायक निधि का उपयोग अभिनव पहल है.