इंदौर।कृषि विधेयक पर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ खड़ा हो गया है. विधेयक के पारित होने के बाद से ही देश के अलग अलग हिस्सों से विरोध प्रदर्शन की खबरें लगातार आ रही हैं. वहीं बीजेपी के नेता लगातार बिल के पक्ष में केंद्र सरकार का बचाव कर रहे हैं. वहीं इस विरोध पर इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि जो विपक्षी विरोध कर रहे हैं, वह किसान द्रोही है, वह किसान के शुभचिंतक नहीं हो सकते.
सीएम शिवराज ने कृषि विधेयक का विरोध करने वालों पर निशाना साधा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने विधानसभा क्रमांक तीन के रहवासियों के लिए 50 करोड़ रुपये के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया.
मीडिया से बात करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों का भगवान बताया, हाल ही में पास हुए बिल पर हो रहे विरोध को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री तात्कालिक फायदों को नहीं देखते, वह आगामी फायदे देखकर निर्णय करते हैं, आज जिस बिल का विरोध हो रहा है, वह किसानों को सशक्त करेगा.
विपक्षियों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इससे किसान की आय बढ़ेगी. इसलिए जो विपक्षी विरोध कर रहे हैं, वह किसान द्रोही हैं. वह किसान के शुभचिंतक नहीं हो सकते. किसानों को भ्रमित करने का प्रयास हो रहा है, लेकिन वह सफल नहीं होंगे.