इंदौर।नव वर्ष के उपलक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के नजदीक पंचशील नगर में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली. सीएम अपने साथ मौजूद अधिकारियों को उनकी समस्या के समाधान के दिशा निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री इस दौरान तकरीबन आधे घंटे तक वहां पर रुके.
लोगों की समस्याओं से हुए रूबरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पंचशील नगर स्थित जिस मल्टीकेयर में लोगों से मुलाकात करने पहुंचे, जहां वे लोगों की परेशानियों से भी रू-ब-रू हुए. इस दौरान उन्होंने कई परिवारों की मदद की.
सीएम चौहान शिर्डी से विमान से इंदौर पहुंचे और सबसे पहले एयरपोर्ट के समीप स्थित पंचशील नगर में रहने वाली द्वारकाबाई इंगले के घर पहुंचे. अपने घर पर सीएम चौहान को पाकर द्वारकाबाई की आंखों से आंसू झलक पड़े. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके इलाज में कोई परेशानी नहीं आएगी और सारा खर्च शासन वहन करेगा. उन्होंने द्वारकाबाई के घर चाय भी पी.