इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल और महाराष्ट्र के अमरावती शहर में उमेश कोल्हे की हत्या के लिए कांग्रेस की "तुष्टिकरण नीति" को जिम्मेदार ठहराया. कन्हैया लाल की 28 जून को राजस्थान के उदयपुर शहर में उनकी दुकान पर हत्या कर दी गई थी, जबकि कोल्हे की 21 जून को अमरावती में हत्या कर दी गई थी. दोनों ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए संदेश पोस्ट किए थे. बाद में भाजपा ने पैगंबर मोहम्मद साहब पर नुपुर को विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए निलंबित कर दिया था. सीएम चौहान ने नगर निकाय चुनाव से पहले इंदौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, कांग्रेस हमेशा तुष्टीकरण में लिप्त रही और इसका परिणाम उदयपुर की घटना से देखने को मिला है. जहां आतंकवादियों ने एक दर्जी का गला काट दिया.
आतंकवादियों को कुचल दिया जाएगा :राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में है. महाराष्ट्र में भी एक व्यक्ति की गर्दन में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। उस समय वहां कांग्रेस और शिवसेना सत्ता में थी. उन्होंने कहा कि यह भी तुष्टिकरण का परिणाम है. चौहान ने कहा कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करती है, लेकिन वह किसी भी कीमत पर आतंकवादियों को बर्दाश्त नहीं करेगी और उन्हें कुचल देगी. हम देशभक्त और राष्ट्रवादी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है. लेकिन बहुत से लोगों को यह पसंद नहीं है.