मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से इंदौर बचा तो जीत जाएगा मध्यप्रदेश : CM शिवराज

सीएम शिवराज आज शाम इंदौर पहुंचे, जहां उन्होंने शाम सात बजे सायरन अभियान की शुरुआत की. सीएम ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की.

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Mar 23, 2021, 10:17 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:59 PM IST

इंदौर। मेरा मास्क मेरी सुरक्षा संकल्प अभियान के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार शाम इंदौर पहुंचे. यहां 56 दुकान पर मुख्यमंत्री ने ठीक 7 बजे सायरन बजने के बाद लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए शपथ दिलाई. मंच से संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि इंदौर स्वच्छ है लेकिन उसे स्वस्थ बनाना है. सीएम ने हाथ जोड़कर लोगों से अपील की कि इंदौर को संभालना बहुत जरूरी है. अगर इंदौर कोरोना से बच गया तो पूरा मध्यप्रदेश जीत जाएगा.

CM ने की सायरन अभियान की शुरुआत
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम को इंदौर पहुंचे. आज से शुरू हुए 'मेरा मास्क मेरी सुरक्षा' अभियान के तहत लोगों को संकल्प दिलाया. सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना वायरस को भगाने के लिए मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है.56 दुकान पर अपने हाथ से बनाए निशानमुख्यमंत्री शिवराज ने 56 दुकान परिसर में दुकानदारों और यहां आए हुए नागरिकों को मास्क लगाए और दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग के चिन्ह अपने हाथों से बनाए. यहां पर उन्होंने नागरिकों को संकल्प दिलाया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मैं मास्क लगा लूंगा और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करूंगा. साथ ही अपने आसपास वालों को भी मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. सीएम ने कहा कि नागरिकों, दुकानदार और सब व्यवसायिक प्रतिष्ठानों से वह अपील कर रहे हैं कि कोरोना प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें, यदि अभी भी नहीं संभले तो विपरीत और मुश्किल भरी परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.

कोरोना के खिलाफ एक और संकल्प: ताली-थाली के बाद बजा सायरन

प्रसिद्ध 56 दुकान में आयोजित किया गया था कार्यक्रम


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यक्रम इंदौर के 56 दुकान पर आयोजित किया गया था. शाम को जैसे ही 7 बजे वैसे ही यहां पर सायरन बजा जो लोग जहां थे वहीं खड़े हो गए. यहां पर मुख्यमंत्री ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की शपथ भी दिलाई. इस मौके पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी मौजूद रहीं. मुख्यमंत्री ने स्वच्छता का उदाहरण देते हुए यह भी कहा कि पूरे देश दुनिया में स्वच्छता और सफाई के क्षेत्र में इंदौर का नाम है. हमें आगे भी स्वच्छता और सफाई बनाए रखना है, लेकिन मेरा इंदौर से विशेष लगाव है और इंदौर की स्थिति को देखते हुए मेरा मन नहीं माना. मैं इंदौर चला आया, यहां कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंताजनक है. अभी कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. इंदौर को कोरोना से बचा लिया गया तो मालवा और पूरे प्रदेश को इस महामारी के प्रकोप से बचाया जा सकता है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे ही कार्यक्रम कर 56 दुकान से रवाना हुए. उसके बाद वहां पर कुछ देर के लिए लाइट गुल हो गई. हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद जोरदार बारिश के कारण भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details