मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पहले इंटरनेशनल एयर कार्गो टर्मिनल का CM शिवराज ने किया शुभारंभ

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की पहली एयर कार्गो सेवा का भव्य शुभारंभ किया. एयर कार्गो सेवा शुरु होने के बाद अब दवाइयां, हीरे मोती और एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जियां अब दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेंगी.

International air cargo terminal launched
इंटरनेशनल एयर कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ

By

Published : Jan 6, 2021, 2:33 PM IST

इंदौर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पर प्रदेश की पहली एयर कार्गो सेवा का भव्य शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा इंदौर हिंदुस्तान का सबसे तेजी से विकसित होता शहर है. यहां से दवाइयां, हीरे मोती और एक्सपोर्ट क्वालिटी की सब्जियां अब दुनियाभर में एक्सपोर्ट हो सकेंगी. उन्होंने कहा मालवा निमाड़ के जो किसान एयर कार्गो तक अपने उत्पाद लाएंगे उनके ट्रांसपोर्टेशन का आधा किराया सरकार देगी. वहीं उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अतिरिक्त जमीन देने की भी घोषणा की है. देपालपुर के पास अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब तैयार करने का भी ऐलान सीएम ने किया है.

इंटरनेशनल एयर कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ
इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट के कार्गो के जरिए दवाइयां मशीनों के पार्ट्स लेदर सामग्री और नमकीन जैसे उत्पाद नए साल से अब नियमित रूप से देश के किसी भी शहर में चंद घंटों में पहुंचाए जा सकेंगे. फिलहाल इंदौर के डॉमेस्टिक कार्गो के जरिए 30 मेट्रिक टन सामान देश के विभिन्न डेस्टिनेशन पर भेजा जा रहा है. जबकि 6 से 10 मेट्रिक टन सामान की बुकिंग इंटरनेशनल कार्गो के जरिए हो रही है. इस साल सितंबर तक इंदौर कार्गो से 1072 मेट्रिक टन सामान भारत के अलावा विदेशों में भेजा गया है.ऐसे हुई एयर कार्गो की शुरुआत2007 के पहले तक मध्य प्रदेश में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी कि विमानों के जरिए त्वरित गति से कोई भी सामान भारत के एक शहर से दूसरे शहर में पहुंचाया जा सके. इसी दरमियान इंदौर एयरपोर्ट के विस्तार के चलते सबसे पहले औपचारिक तौर पर गुजरात की कंपनी GSEC (STATE EXPORT CORPORATION LIMITED) में यहां डॉमेस्टिक कार्गो की शुरुआत की थी. हालांकि 2016 तक इंदौर से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए विमानन सेवाओं का विस्तार हुआ, तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपनी कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज कंपनी के जरिए मध्य प्रदेश में पहली बार इंदौर से ही सबसे पहले इंटरनेशनल कार्गो सेवा की शुरुआत की. इस सेवा के शुरू होने से उत्साहित मालवा निमाड़ में तरह-तरह के उत्पाद तैयार करने वाली कंपनियां और उद्योग कार्गो सेवा की मदद लेने आगे आई और देखते ही देखते आज इंदौर कार्गो हब बनने जा रहा है.
सीएम ने किया शुभारंभ
दवाइयों और डायमंड का एक्सपोर्ट इंपोर्टइंदौर से दवाइयां लेदर से बना सामान मशीनों के पार्ट्स PPE किट, गारमेंट और तरह-तरह के उपकरण आदि एक्सपोर्ट किए जा रहे हैं. इसके अलावा अन्य राज्यों और देशों से यहां डायमंड और केमिकल आदि का इंपोर्ट भी किया जा रहा है. फिलहाल इंदौर से एयर इंडिया विस्तारा एयर एशिया और इंडिगो जैसी विमानन कंपनियों के विमान कार्गो का सामान लेकर प्रतिदिन उड़ान भर रहे हैं. हालांकि कोरोना काल में इंदौर कार्गो से दवाइयां और उपकरण लेकर कई बार इंटरनेशनल कार्गो फ्लाइट भी उड़ान भर चुकी है. अब जबकि विमानन सेवाएं पटरी पर लौट रही हैं, तो इंदौर और मालवा निमाड़ में पैदा होने वाले फल फूल और सब्जियों की देश के विभिन्न हिस्सों में मांग के फल स्वरुप यहां कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होने के कारण अब इंदौर से भी नियमित कार्गो सेवा शुरू हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details