इंदौर। मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान अपने एकदिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे. जहां सुबह से कई कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीएम दोपहर में खाना खाने के लिए इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में सब्जी बेचने वाली महिला के घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने महिला द्वारा बनाए खाने को खाया. वहीं उनके साथ इस दौरान मंत्री उषा ठाकुर व सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद रहे.जैसे ही मुख्यमंत्री महिला के घर पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने साबुन से हाथ धोए और उसके बाद घर में प्रवेश किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने एक दिवसीय प्रवास पर जहां कई कार्यक्रमों में शिरकत किया. इस दौरान उन्होंने इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित भागीरथपुरा पहुंचे. वहां पर रहने वाली राधाबाई नामक महिला के घर पर खाना खाया. उन्होंने किसी तरह की कोई सूचना पहले से राधाबाई को नहीं पहुंचाई थी. इस मामले में राधाबाई को आकस्मिक तरीके से सूचना मिली कि उसके घर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खाना खाने आ रहे हैं.
इसी सूचना के आधार पर महिला ने अपने घर पर तैयारी कर रखी थी. वहीं सीएम शिवराज भी अपने तय समय के अनुसार राधा भाई के घर पहुंचे. राधा बाई द्वारा जो भोजन बनाया गया था, उसे ग्रहण किया. इस दौरान उनके साथ प्रदेश की मंत्री उषा ठाकुर सांसद शंकर लालवानी सहित बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे. उन्होंने भी राधा बाई के वहां पर भोजन किया.
महिला सब्जी बेचकर करती है गुजर बसर