भोपाल।निर्यात पर लगी रोक के कारण राज्य के व्यापारी और सरकार दोनों असमंजस में फंस गए हैं. इस स्थिति से निपटने के लिए उन व्यापारियों की जानकारी जुटाई जा रही है, जो गेहूं का अग्रिम भुगतान ले चुके हैं या जिन्होंने विदेश में सौदे कर लिए हैं. मुख्यमंत्री के दखल के बाद साठ हजार टन गेहूं निर्यात हो भी चुका है.
अभी तक 6 लाख टन गेहूं निर्यात :बता दें कि 13 मई तक मध्यप्रदेश का 23 लाख 79 हजार 823 टन गेहूं खरीदा गया. इसमें से छह लाख 68 हजार टन गेहूं निर्यात हो गया. 2 लाख टन गेहूं बंदरगाह पर रखा हुआ है. करीब 9 लाख 43 हजार 745 टन गेहूं निर्यातकों ने खरीदकर गोदामों में रखा है. निर्यात पर बंदिश लगने के कारण अब सरकार गेहूं के निर्यात का रास्ता निकलने की कोशिश कर रही है. इधर, करीब 16 लाख टन गेहूं की मंडी शुल्क की प्रतिपूर्ति में भी पेंच फंस गया है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि प्रदेश से साढ़े छह लाख टन से ज्यादा गेहूं निर्यात हो चुका है.