इंदौर। फिल्म नायक की तर्ज पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज एक्शन मोड में नजर आए. जहां उन्होंने आते ही सबसे पहले गरीब बस्ती में रहने वाले रहवासियों से मुलाकात की. उनकी परेशानियों की जानकारी ली, इसी तरह दूसरे कार्यक्रम खत्म कर जाते वक्त परेशानियों का समाधान करने के लिए कई तरह की आर्थिक मदद भी जरूरतमन्दों को उपलबन्ध करवाई. इसी दौरान उन्होंने कहा कि नए साल में मध्य प्रदेश को शिक्षा व स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा. वहीं अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात भी कही है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज नए वर्ष के उपलक्ष्य में इंदौर शहर में एक दिवसीय दौरे पर थे, इस दौरान वह एक्शन मोड में नजर आए. मुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद वहां से लगी एक बस्ती पंचशील नगर में रहने वाले गरीबों से मुलाकात की. उनकी विभिन्न परेशानियों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान कई लोगों को उन्होंने उनकी परेशानियों का समाधान करने के लिए आश्वासन भी दिया.
वहीं जब वह इंदौर शहर के अन्य कार्यक्रमों को निपटा कर वापस इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंचे. वहां आला अधिकारियों को जिन गरीब परिवारों को मदद का आश्वासन दिया था, उन्हें इंदौर एयरपोर्ट पर बुलवाया और उन्हें आर्थिक रूप से सहायता भी प्रदान की. बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2 परिवार को दो लाख की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की है. जिनमें से एक बुजुर्ग महिला को पैरालाइज की समस्या थी, उसके इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई. वहीं दूसरे परिवार को भी इसी तरह की समस्या थी तो उसे भी 100000रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई.
नए साल में शिक्षा और स्वास्थ्य में आत्मनिर्भर बनाने की कही बात