इंदौर। सीएम कमलनाथ ने होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के इलाज के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है. बता दें कि पीड़ित छात्रों के दोस्त ने इलाज के लिए सीएम कमलनाथ को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई थी.
आग में झुलसे छात्रों को CM कमलनाथ ने दी आर्थिक सहायता, दोस्त ने लगाई थी मदद की गुहार - इंदौर न्यूज
होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले दो छात्रों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1 लाख 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है. दोनों छात्र आग में झुलस गए थे.
कुछ दिन पहले बदमाशों ने इंदौर के रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आग लगा दी थी. जिसमें होलकर साइंस कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अंकित मेहरा और राहुल राज मेहरा बुरी तरह से झुलस गए थे. दोनों का इलाज शहर के आनंद अस्पताल में चल रहा है. पीड़ित छात्रों के सहपाठी अतुल पाटीदार ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर आर्थिक सहायता मांगी थी.
छात्र के ट्वीट के तुरंत बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अंकिता मेहरा को एक लाख रुपए और राहुल राज मेहरा को 80 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी है. मुख्यमंत्री ने दोनों छात्रों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.