इंदौर। आरक्षक के पद पर पदस्थ संजय सावरे ने कई सालों से इन गरीब बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया हुआ है. आरक्षक हर रविवार को गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए आते हैं. संजय सांवरे की क्लास में गरीब बस्तियों के तकरीबन 50 से अधिक बच्चे हैं.
सिपाही के कार्य के मुरीद हुए सीएम शिवराज सीएम ने ट्वीट कर सराहना की
आरक्षक की इस पहल की सराहना खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है, जो पिछले कई सालों से बस्ती में जाकर गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाता है. आरक्षक के इस नेक काम की जानकारी जब सीएम को मिली तो सीएम शिवराज सिंह आरक्षक का हौसला बढ़ाते हुए ट्वीट किया. ट्वीट कर लिखा कि" संजय जी के इस प्रयास से न केवल इन बच्चों का भविष्य सुधरेगा, बल्कि बच्चों के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी सामर्थ्यवान होगा, आपका प्रयास अभिनन्दनीय है".
पूर्व डीआईजी ने भी की थी आरक्षक की सराहना
आरक्षक संजय सांवरे कई सालों से गरीब बच्चों को पढ़ाते आ रहे हैं, इस बात की जानकारी जब पूर्व डीआईजी रुचि वर्धन मिश्रा को लगी तो वह समय निकालकर आरक्षक की क्लास में पहुंची, जहां उन्होंने आरक्षक के काम की सराहना की थी. आरक्षक संजय सांवरे की क्लास में गरीब बस्तियों के करीब 50 से अधिक बच्चे मुफ्त की तालीम लेते हैं.
आरक्षक की क्लास में पहुंचे एसपी
आरक्षक के क्लास की जानकारी जब एसपी को मिली तो एसपी विजय खत्री भी समय निकालकर आरक्षक की क्लास में पहुंच गए, जहां उन्होंने बच्चों को विभिन्न तरह के ड्राई फ्रूट्स खिलाए, उनके साथ कुछ समय भी बिताया था, तब बच्चों से कई तरह की बातचीत भी की. इस दौरान बच्चों ने भी एसपी के सवालों का सही जवाब दिया. इस दौरान एसपी ने आरक्षक सहित अन्य लोगों को 500 रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया था.