इंदौर। शहर सहित पूरे मालवा-निमाड़ अंचल में मौसम ने करवट बदल ली है, सर्दी के बाद अब धीरे-धीरे दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी होने की वजह से लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा है, मौसम विभाग के अनुसार इंदौर सहित आसपास के जिलों में हल्की-फुल्की बारिश की संभावनाएं बनी हुई है.
सर्दी के बाद बदलने लगा है मौसम, होने लगा है गर्मी का एहसास - Meteorologist SK Sharma
तेज हवाओं के चलने से मौसम में नमी बनी हुई है, जिसकी वजह से हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है, मौसम विभाग ने गर्मी के एहसास होने की बात कही है.
![सर्दी के बाद बदलने लगा है मौसम, होने लगा है गर्मी का एहसास climate changes](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6165827-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
मौसम में हुआ बदलाव
मौसम में हुआ बदलाव
इंदौर और आसपास के इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ ही तेज बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं, मौसम वैज्ञानिक एसके शर्मा के अनुसार मौसम में बदलाव का मुख्य कारण हवाओं का रुख बदलना है, अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है, जिसके चलते लोगों को गर्मी का एहसास होने लगेगा. हालांकि मौसम विभाग का ये भी कहना है कि अगर बारिश होती है तो फसलों को नुकसान हो सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.