इंदौर। होलकर स्टेडिम में जारी भारत बनाम श्रीलंका 20-20 मैच के दौरान स्वच्छता का संदेश दिया गया. क्रिकेट प्रेमियों को स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश देने के लिए स्टेडियम के बाहर और अंदर खास इंतजाम किए गए हैं.
INDIA VS SHRILANKA T20 मैच में दिया गया स्वच्छता का संदेश
इंदौर के होलकर स्टेडियम में हुए मैच के पहले और बाद में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए, इसकी एक वजह इंदौर आने वाली स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम भी है, जिसे संदेश दिया जा सके कि शहर स्वच्छता का संदेश देने में पीछे नहीं है.
इंदौर कलेक्टर लोकेश कुमार जाटव के ने बताया कि मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह होने के कारण मैच के टिकट ऑनलाइन के अलावा अन्य माध्यमों से पहले ही बिक गए थे. हालांकि, मैच शुरू होने के पहले जिला प्रशासन ने यहां सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे. होलकर स्टेडियम के बाहर यातायात बाधित ना हो इसके भी खास इंतजाम किए गए थे.
जिला प्रशासन ने इस बार भी मैच के जरिए स्वच्छता का संदेश देने के लिए होलकर स्टेडियम परिसर को मैच के पहले और मैच के बाद स्वच्छ रखने की व्यापक तैयारी की है. इसकी एक वजह इंदौर आ रही स्वच्छता सर्वेक्षण टीम भी है, जिसे संदेश दिया जा सके कि इंदौर में होने वाले हर आयोजन के जरिए शहर स्वच्छता का संदेश देने में पीछे नहीं है.