इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी के स्कूलों में अब स्वच्छता पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, इसके लिए नगर निगम ने इन दिनों स्कूलों में चल रहीं ऑनलाइन क्लासेस के लिए एक ऑनलाइन कोर्स तैयार किया है. इस कोर्स के जरिए स्वच्छता के प्रति स्कूली बच्चों को जागरुक करने का काम नगर निगम करेगा. इसके साथ इंदौर में एक स्वच्छता बैंड ऑन व्हील्स का भी शुभारंभ किया जा रहा है, जो कि आने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए लोगों को म्यूजिक के माध्यम से जागरुक करेगा.
इंदौर के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा स्वच्छता का पाठ, मूकबधिर बच्चों का गाना करेगा लोगों को जागरुक
स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवी बार नंबर वन बनने के लिए इंदौर नगर निगम ने अपनी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. हर साल नगर निगम बच्चों के बीच स्कूलों में पहुंचकर स्वच्छता के प्रति जागरुक करने का काम करता था, लेकिन इस बार कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं, ऐसे में अब नगर निगम ने बच्चों को पढ़ाए जा रहे ऑनलाइन पाठ्यक्रम में स्वच्छता की पाठशाला को शामिल किया है.
नगर निगम ने एक निजी कंपनी के माध्यम से स्वच्छता बैंड ऑन व्हील्स भी तैयार किया है. ये म्यूजिकल बैंड में इंदौर शहर के कलाकार गाने के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सकेंगे. साथ ही कोरोनावायरस के माध्यम से जगह-जगह गाने गाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. यह स्वच्छता ऑन व्हील्स शहर में लगातार चलती रहेगी और इस पर लगातार स्वच्छता और कोरोना के गाने बचते रहेंगे.
स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी में नगर निगम के सामने सबसे बड़ी चुनौती कोरोना की गाइडलाइन है. कोरोना की गाइडलाइन के कारण नगर निगम ना तो जागरुकता अभियान चला पा रहा है ना ही लोगों तक अपनी बात आसानी से पहुंचा पा रहा है. इसी कारण इस वर्ष स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए नगर निगम ने नए तरीके ईजाद किए हैं.